Ind vs Aus: Justin Langer said the team learnt to never understimate India | वनइंडिया हिंदी

Views 125

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने से स्तब्ध हैं। उन्होंने मंगलवार के कहा कि हमने इस झटके से बड़ा सबक सीखा है कि भारतीय टीम को कभी भी कमतर नहीं आंकना है। लैंगर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'यह बेहतरीन टेस्ट सीरीज थी। आखिर में एक हारता है और एक जीतता है। आज टेस्ट क्रिकेट जीता। हमें यह हार लंबे समय तक खलेगी। भारत को पूरा श्रेय जाता है। हमने इससे सबक सीखा है।' उन्होंने कहा, 'पहली बात कि कभी किसी चीज को हलके में नहीं लेना और दूसरा यह कि भारतीयों को कभी कमतर नहीं आंकना। भारत की आबादी डेढ अरब है और अगर आप उसकी अंतिम एकादश में है तो वाकई काफी उम्दा और मजबूत खिलाड़ी होंगे।'

Justin Langer, Australia coach, said the team learnt to never understimate India after the visitors made a resounding comeback from the 36 all out in Adelaide to win the series 2-1.First, you can never take anything for granted, second never ever, ever underestimate the Indians. There are 1.5 billions Indians and if you play in that first eleven you got to be really tough, don't you?"Langer said.

#IndvsAus #JustinLanger #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS