जब पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथो पकड़ा, फिर जो हुआ...

Patrika 2021-01-20

Views 1

जब पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथो पकड़ा, फिर जो हुआ...
#Jab patni ne #Patiko #Range hatho pakda #Fir jo hua
बाँदा में अवैध संबंध का एक मामला सामने आया है जहाँ एक टीचर पत्नी ने अपने जेई पति को गैर लड़की के साथ घूमता देख दोनो को पकड़कर सड़क पर हंगामा काटा । इसके बाद चौकी में फ़ोन कर पुलिस के हवाले किया । पति राजकीय निर्माण निगम में जेई के पद पर कार्यरत है । पत्नी की माने तो पति का कई लड़कियों से नाजायज सम्बंध है, मना करने पर मारपीट कर तलाक देने की धमकी मिलती थी । वही इस मामले में फिलहाल चौकी पुलिस जेई और उनकी प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछकर कर रही है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS