तांड़व के विरोध में हिंदू राष्ट्र सेवा संघ ने इस तरह किया प्रदर्शन
#Web series Tandav ke #Virodh me #Hindu rastraseva sang
मेरठ। हिंदू राष्ट्र सेवा संघ कार्यकर्ताओं ने मेरठ कमिश्नरी पार्क गाना फिल्म को लेकर सैफ अली खान का पुतला फूंका और जमकर विरोधी नारे लगाए। इस दौरान हिंदू राष्ट्र सेवा संघ के राज्य प्रभारी चहन सिंह बालियान ने सैफ अली खान को हिजड़ा तक कह दिया। इस तरीके की फिल्म बनाने पर ऐसी इंडस्ट्री को बंद कराने की मांग की। वेब सीरीज तांडव को लेकर मेरठ जिले में भी विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। बुधवार को अभिनेता सैफ अली खान, जीशान अयूब और डायरेक्टर अली अब्बास जफर सहित अन्य के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए हिंदू राष्ट्र सेवा संघ के कार्यकर्ता कमिश्नरी पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अभिनेता सैफ अली खान के पुतले पर जूते बरसाए और नारे लगाते हुए पुतला दहन किया। इस दौरान चहन सिंह बालियान ने कहा कि वेब सीरीज तांडव के जरिए धार्मिक भावनाएं भड़काई जा रही है। उनका कहना है कि इस वेब सीरीज में अभिनेता जीशान अयूब ने एक कार्यक्रम में अभिनय करते हुए भगवान शिव का वेश धारण किया है। जो कि बेहद हास्यास्पद तरीके से उनसे संवाद करते हुए हिंदू देवी-देवताओं के प्रति नकारात्मक चित्रण किया गया है। इसी तरह एक अन्य संवाद में महिला और जाति व्यवस्था के संदर्भ में भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इस दृश्य को देखने के बाद उनके समेत अन्य साथियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।