उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जनपद में हो रहे शहीदों के अपमान से युवाओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। जी हाँ बताते चलें कि हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर कस्बे के वार्ड नम्बर चार धर्मेश्वर बाबा मुहल्ले में एक शहीद स्मारक बना हुआ है। जो पुरानी यादों को संजोय हुए हैं। यह स्मारक सन 2002 में तिब्बत पुलिस में तैनात सिपाही रविचरन प्रजापति शहीद हुए थे तभी उनका पार्थिव शरीर सुमेरपुर लाया गया था। और उनकी याद में यह शहीद स्मारक का निर्माण पूर्व चेयरमैन दिनेश वर्मा जी के संरक्षण में किया गया था। वही बताते चलें कि 2002 से अभी तक किसी भी विभागीय अधिकारियों के द्वारा स्मारक की मरम्मत एवं पुताई और सुंदरीकरण का ध्यान नही दिया गया। जिसके चलते वहाँ अराजकतत्वों का जमावड़ा लगने लगा और अश्लीलता फैलाने लगे। लेकिन इस ओर किसी भी प्रसासनिक अमले का ध्यान नही गया। वही इन सारी समस्याओं से अवगत कराने लगभग एक दर्जन से अधिक युवाओं ने मिलकर नगर पंचायत अध्यक्ष सुमेरपुर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया और सुंदरीकरण की माँग की। लेकिन एक वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत के द्वारा कोई प्रतिक्रिया नही दिखी जिसे लेकर युवाओं ने मौखिक रूप से अवगत कराया। लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष ने कड़े शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि अगर आप लोगों को ज्यादा समस्या है तो आप खुद ही करा लीजिए। इस बात को सुनकर युवा भड़क उठे और युवाओं ने अगले दिन से ही सफाई अभियान चलाकर शहीद की खण्डित प्रतिमा की साफ सफाई की और स्मारक में पड़े देशी शराब की खाली बोतल एवं गिलास सही सिगरेट जैसी अनेकों प्रकार की सामग्री को नष्ट किया गया। और साथ ही टूटी पड़ी बाउंड्री और स्मारक को कारीगर के माध्यम से निर्माण किया गया। जो धर्मेश्वर बाबा सहित पूरे नगर सुमेरपुर में चर्चा का कौतूहल बना हुआ है। शहीद स्मारक संरक्षक युवा संगठन के अध्यक्ष शशिकांत गुप्ता ने बताया कि हमारे संगठन में दो दर्जन से अधिक युवा शामिल हैं। और सभी युवाओं की राय से यह कार्य किया जा रहा है। साथ ही बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा कही गई बात उनके संगठन के गले नहीं उतरी इस बात से नाराज हो कर संगठन के द्वारा खुद के रुपये से स्मारक का सुंदरीकरण किया जा रहा है। इसमें किसी भी प्रकार की सरकारी धनराशि का प्रयोग नही किया गया है। साथ ही बताया कि स्मारक की सुंदरता को लेकर किसी प्रकार की कोई कमी नही छोड़ी जाएगी। और 26जनवरी के पहले ही स्मारक का नजारा बदल दिया जाएगा। इस मौके पर संगठन के युवा शशिकांत गुप्ता, राजन गुप्ता, अजय प्रजापति, राजशेखर प्रजापति, संदीप प्रजापति(मूर्तिकार), दीपक प्रजापति, आशीष प्रजापति, सुनील प्रजापति, धर्मेंद्र प्रजापति, शेखर निषाद, दीपक सोनी, रावेन्द्र कुमार, मुकेश साहू, बसंत कुमार मौर्या, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।