एडिलेड टेस्ट में सिर्फ 36 रन की हार के दर्द के साथ ही अपनी चोट के कारण सीरीज से बाहर होने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए 19 जनवरी का दिन बेहद खास था, ब्रिस्बेन में भारतीय टीम ने जैसे ही आखिरी किला फतह किया, देशभर में मौजूद क्रिकेट प्रेमियों के साथ ही टीम इंडिया का ये स्टार भी इस खुशी में शामिल हो गया, अगर एडिलेड में चोट नहीं लगी होती, तो वह भी इस टीम का हिस्सा होते और गाबा में गर्व से तिरंगा पकड़ कर मैदान के चक्कर लगा रहे होते, फिर भी शमी को अपने साथियों पर भी उतना ही गर्व है, क्योंकि बड़े सितारों के बिना भी टीम ने ये सीरीज जीती।
Team India have more than convincingly defended the Border Gavaskar Trophy. The win at the Gabba and the overall Test series win will go down in the history books as one of the all time greatest wins for a touring team. One man who would have been part of the victory celebrations at the Gabba, if he had not been ruled out with a wrist fracture in the first Test was fast bowler Mohammed Shami.
#IndvsAus #MohammedShami #GabbaTest