अफ्रीका (Africa) के इथियोपिया में आज भी ऐसी ही एक जनजाति (Tribe) है जिसकी एक परंपरा बेहद अजीब है. इथियोपिया (Ethiopia) की सूरी (Suri) जनजाति के पुरुष डंडों से लड़ाई करते हैं. इसके पीछे का कारण ये है कि इस तरह वो पत्नी तलाशते हैं. इस उत्सव को डोंगा (Donga) युद्ध कहा जाता है.
In Ethiopia, Africa, there is still one such tribe whose tradition is very strange. Men from Suri tribe of Ethiopia fight with sticks. The reason behind this is that in this way they find a wife. This festival is called Donga war.
#Ajabgajab #Weirdnews #Amazingnews