A person is neither able to eat or drink when he has a sore throat. If there is a blister in the throat, one has to face extreme problems. Sometimes, blisters can also occur in the throat due to stomach heat. Sores in the throat also cause wounds, this condition can become very bad. If you feel more difficulty in sore throat or if you have recurring sore throat, then a doctor should be contacted immediately. The reason for this may be something else. If you have mild sore throat or blister symptoms, you can get relief by taking home remedies.
गले के छाले होने पर व्यक्ति न कुछ खा पाता है न पी पाता है। गले में छाले होने पर अत्यधिक परेशानी झेलनी पड़ती है। कभी-कभी पेट की गर्मी के कारण भी गले में छाले हो सकते हैं। गले में छालों की वजह से घाव भी बन जाता है, यह स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो सकती है। गले में छाले होने पर अगर ज्यादा परेशानी महसूस हो या फिर बार-बार गले में छाले हो जाते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इसकी वजह कुछ और भी हो सकती है। गले में हल्के छाले या छाले के लक्षण होने पर आप घरेलू उपायों को करके राहत पा सकते हैं।
#MouthCare