यूपी में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अल्पसंख्यक समाज को घर वापिसी की राह पर लाने के उद्देश्य से कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महासचिव सलीम अहमद मजदूर आज महोबा पहुंचे । कांग्रेस को अल्पसख्यंक समाज का सच्चा हितेषी बताते हुए अंसारी समाज सहित समुदाय के सभी लोगों से पार्टी से जुड़ने की बात कही है । इस दौरान उन्होंने डॉ अब्दुल कयूम अंसारी की जयंती पर माल्यार्पण कर अंसारी समाज के लोगों को माला व शॉल पहनाकर सम्मानित किया । तो वही
सपा- भाजपा पर आपस मे मिलकर आजम खान परिवार को जेल भेजने का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश का मुसलमान आगामी चुनाव में सपा को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठा है ।
महोबा के एक निजी गेस्ट हाउस में अल्पसंखयक मोर्चा के जिलाध्यक्ष इसरार पठान, इस्राफील सहित जिला कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस अल्पसख्यंक मोर्चा के प्रदेश महासचिव सलीम अहमद मजदूर ने डॉ अब्दुल कयूम अंसारी की जयंती पर समाज में बेहतर काम करने वाले अंसारी समाज के लोगो को सम्मानित किया ! इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने सपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अल्पसंख्यको पर बीते कुछ समय मे हुए मोबलिंचीग,NRC,तीन तलाक जैसे गम्भीर मामलों में सपा ने चुप्पी साध रखी है । बीजेपी और सपा की मिली भगत के चलते आजम खान का पूरा परिवार जेल में है । आजम खान के साथ किया गया बर्ताव निंदनीय है । योगी आदित्यनाथ मुलायम सिंह ने डिनर ने यह साबित कर दिया है कि सपा- भाजपा की आपस में मिलीभगत है! आने वाले चुनाव में मुस्लिम समाज कांग्रेस के साथ हो होगा !