अयोध्या जिले में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने चोर गिरोह के 03 शातिरों को गिरफ्तार कर चोरी के 40 अदद मोबाइल व 01 अदद मोटरसाइकिल किया बरामद।नितीश कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर एवं उ0नि0 श्री अभिषेक सिंह प्रभारी SOG टीम द्वारा संयुक्त रुप से मुखबिर की सूचना के आधार पर 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 अदद मोबाइल विभिन्न कम्पनियों के कीमत लगभग 03 लाख 15 हजार रुपये एवं एक अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।नितीश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम उ.नि. श्री सत्यप्रकाश यादव चौकी प्रभारी अलीगढ़, कां0 चन्द्रेश कुमार व कां0 धर्मवीर सिंह एवं SOG टीम प्रभारी उ0नि0 श्री अभिषेक सिंह, मय SOG टीम आदि द्वारा संयुक्त रुप से मुखबिर की सूचना के आधार पर देवकाली ओवरब्रिज के पास से १महबुब आलम उर्फ मुन्ना पुत्र इसरार अहमद 2.धर्मेन्द्र गौड पुत्ररामजीत गौड 3. अतुल पाण्डेय पुत्र विनोद पाण्डेयको गिरफ्तार कर चोरी के विभिन्न कम्पनियो के 40 अदद मोबाइल व एक अदद मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्रो नम्बर UP42Q8142 की बरामदगी की गयी है।