Being aware is his biggest asset, says actor Mohd Zeeshan Ayyub, who views his role as an idealistic student leader in Tandav as perhaps the closest a character has come to resemble the person he really is – an artiste-activist looking to change society, not just his life.
तांडव वेब सीरीज के पहले एपिसोड के एक हिस्से के वीडियो को लेकर लोगों में गुस्सा है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर जंग छिड़ी हुई है. एक वर्ग का कहना है कि हिंदू देवी-देवताओं का इस तरह से अपमानित करना उन्हें बर्दाश्त नहीं है. एक यूजर अंकिता ठाकुर ने वेब सीरीज के इस हिस्से को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'अली अब्बास तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर हैं और इसमें पूरी तरह से लेफ्ट विंग के अजेंडे को आगे बढ़ाने में जुटे हैं। वह टुकड़े-टुकड़े गैंग को ग्लोरिफाई कर रहे हैं।' इसके अलावा वेब सीरीज का एक और हिस्से पर लोग आपत्ति जता रहे हैं।
#Tandav #RamKadam #MohammedZeeshanAyyub #OneindiaHindi