Union Home Minister Amit Shah is on a tour of Karnataka. He arrived in Bengaluru on a two-day visit on Saturday. On Saturday evening, Amit Shah laid the foundation stone of the RAF unit in Shivamogga district. However, now on this foundation panel, former Chief Minister HD Kumaraswamy has targeted the Home Minister. He wrote on his Twitter handle that Home Minister Amit Shah laid the foundation stone of the RAF unit at Bhadravati, Shivamogga on Saturday. The foundation panels are in Hindi and English. The neglect of Kannada language can be clearly seen here.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक दौरे पर हैंवे शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर बेंगलुरु पहुंचे थे. शनिवार शाम को अमित शाह ने शिवमोगा जिले में आरएएफ यूनिट की आधारशिला रखी थी. हालांकि अब इस फाउंडेशन पैनल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने गृह मंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को शिवमोगा के भद्रावती में आरएएफ यूनिट की आधारशिला रखी. फाउंडेशन पैनल हिंदी और अंग्रेजी में हैं. यहां पर कन्नड़ भाषा के प्रति उपेक्षा साफ तौर से देखी जा सकती है।
#Karnatak #AmitShah #HDKumaraswamy