Washington Sundar and Shardul Thakur have hit their maiden Test fifties and stitched a 100-plus stand for the 7th wicket to cut down Australia's lead. Australia had taken the 2nd new ball after knocking off Mayank Agarwal and Rishabh Pant post Lunch. Earlier in the day, India lost Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane after making 99 runs in the first session.
सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने 96वें ओवर में नाथन लियोन की पहली ही गेंद पर छक्का उड़ाया। यह उनके टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक है। इसी के साथ उनके और वॉशिंगटन के साथ शतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 250 रन का आंकड़ा मुश्किल से पार कर पाएगी, लेकिन सुंदर और शार्दुल ने दमदार पारी खेलकर मैच में जान डाल दी। बहुत कम मौकों पर देखा जाता है कि भारत के लिए सातवें या फिर इससे निचले क्रम के बल्लेबाजों के बीच साझेदारी देखने को मिलती है।
#IndvsAus #4thTest #ShardulThakur