आज हर दूसरा व्यक्ति अपने झड़ते रूखे बालों से परेशान है। जिसकी वजह स्ट्रेस, हानिकारक केमिकल युक्त शैंपू या फिर खान-पान की गलत आदत जिम्मेदार हो सकती है। बालों से जुड़ी आपकी परेशानी दूर करने के लिए बॉलिवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। रवीना ने अपने इस वीडियों में बताया है कि कैसे आंवला से जुड़ा यह घरेलू नुस्खा हेयर फॉल रोकने के साथ बालों को सीधा करके आपके बालों की खोई चमक भी चंद दिनों में वापस लौटा सकता है। आइए जानते हैं क्या है यह जादुई नुस्खा।
#RaveenaTandon #HairCareTips #RaveenaTandonViralVideo