Vaccination campaigns have been launched across the country to defeat coronaviruses, India has approved two indigenous corona vaccines. The first is the Covishield vaccine, created by the Serum Institute. The second is the Covaxin produced by Bharat Biotech based in Hyderabad. Meanwhile, resident doctors at Ram Manohar Lohia Hospital in Delhi have demanded to replace the vaccine.
कोरोनावायरस को हराने के लिए पूरे देश में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है,भारत ने दो स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी है। पहला है कोविशील्ड वैक्सीन, जिसे सीरम इंस्टीट्यूट ने बनाई है। दूसरा है कोवैक्सीन वैक्सीन से हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा निर्मित किया गया है।इस बीच, दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड लगवाने की मांग की है.
#CoronaVaccine #CoronaVaccination #RML