पुलिस दबिश में मारे गए मृतक के घर पहुंचे राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन

Bulletin 2021-01-16

Views 8

शामली के कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा एलम में पुलिस की दबिश के दौरान हार्ट अटैक से अधेड़ की मौत के मामले में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के वाईस चेयरमैन डाक्टर लोकेश प्रजापति पीड़ित परिवार से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। थाना क्षेत्र के कस्बा एलम पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही विजय राणा, अनुज, अतहर जैदी व एक अन्य सिपाही ने एलम के मोहल्ला पूर्वी सुभाष नगर में तीन जनवरी को ओमबीर कश्यप के मकान पर सट्टे की खाईबाड़ी की सूचना पर दबिश दी थी। पुलिस की दबिश के दौरान ओमबीर कश्यप की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। ओमबीर की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया था। सूचना पर एसपी सुकीर्ति माधव ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर तीनों पुलिस कर्मियों सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच सीओ कैराना जितेंद्र कुमार को सौंप दी थी। एसपी ने तीनों पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर कर दिया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS