After an eight-month long wait, the vaccination campaign against Corona finally started in India on Saturday. The Prime Minister of the country Narendra Modi launched the Corona Vaccination Campaign. He has started the vaccination program at 3006 centers across the country through video conferencing, the world's largest vaccination campaign. In the joy of the introduction of Corona vaccination in India, BJP workers in Maharashtra expressed happiness by burning an effigy of the corona and also lit a deep dance on the drum drums, bursting firecrackers.
आठ महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शनिवार को भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो गई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में 3006 केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की है।ये विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान है। भारत में कोरोना वैक्सीनेशन के शुरु होने की खुशी में महाराषअट्र में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना का पुतला जलाकर खुशी जाहिर करते हुए दीप जलाए कार्यकर्ताओं ने पटाखें फोड़ते हुए ढ़ोल नगाड़ो पर जमकर नाच गाना भी किया।
#CovidVaccinationIndia #CoronaVaccinationIndia #PMModi