हार्दिक पांड्या और क्रुनाल पांड्या के पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे. दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हो गयी. पांड्या फैमिली के लिए सबसे बड़ा झटका है. नए साल की शुरुआत में ही पांड्या की फैमिली से एक दीप बुझ गया. हिमांसु पांड्या, हार्दिक पंडया के पिता. अपने बेटों को क्रिकेटर बनाने के लिए इस इंसान ने काफी जिल्लतें सही, दुःख उठाया था. पांड्या के जीवन की कहानी संघर्षपूर्ण रही है. हर मोड़ पर ठोकरें खाई. और आज हार्दिक पांड्या और क्रुनाल पांड्या कामयाब क्रिकेटर हैं. पर उनके पिता के पैशन को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उस कुर्बानी को झुठलाया नहीं जा सकता है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि हिमांशु पंड्या ने हार्दिक और क्रुणाल को क्रिकेटर बनाने के लिए शहर छोड़ा, रिश्तेदारों के तंज सहे और यहां तक कि उनकी बल्लेबाजी पर उन्होंने 100-100 रुपये की शर्त तक लगाई.
Indian cricket team all-rounder Hardik Pandya and his brother Krunal endured a big loss on Saturday as their father, Himanshu Pandya died due to a cardiac arrest in Mumbai. Himanshu could not survive a cardiac arrest on Saturday morning. Both Hardik and Krunal have often credited about their parents’ contribution especially their father in supporting their cricket careers. Baroda skipper Krunal Pandya has left the bio-bubble created for Syed Mushtaq Ali Trophy in Vadodara to reach his home. Krunal left the bubble in order to be with his family and as a result, he would not be playing for Baroda in the ongoing domestic T20 tournament.
#HardikPandya #KrunalPandya #HimanshuPandya