कोरोना महामारी को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन बनने के बाद तमाम कोरोना फाइटर और स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाने का निर्णय लिया है जिसके बाद पूरे देश में वैक्सीन पहुंच रही है ।इसी बचाव के फलस्वरूप भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देसानुसार कोविड संक्रमण के बचाव के मद्देनजर 16 जनवरी को जिले में टीकाकरण का पहला चरण की शुरवात पर आज वैक्सीन कड़ी सुरक्षा के साथ मुख्यालय पहुँची ।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भेजी जाने वाली वैक्सीन की खेप आज बांदा पहुँची । डीएम और सीएमओ की देखरेख में वैक्सीन को सुरक्षित जगह रखा गया है, कल से जनपद में वैक्सीन कोरोना योद्धा स्वास्थ्य कर्मियों को लगाने के लिए भेजी जाएगी । मामले की जानकारी देते हुए सीएमओ ने बताया कि लगभग 650 लोगों को सबसे पहले कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगेगी इसमें बांदा जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज अतर्रा समुदायिक स्वास्थ्य और बहेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है ड्राई रन होने के बाद वैक्सीन के लिए स्पर्ट डॉक्टरों का टीम लगाई गई है, बहुत ही सावधानी से यह वैक्सीन लगाई जाएगी ।