Representatives of farmers who have been camping at several Delhi border points, demanding a complete repeal of the three farm laws and legal guarantee of minimum support price (MSP), for close to two months have reached Vigyan Bhavan from Singhu (Delhi-Haryana) border to hold 9th round of talks with the government.Watch video,
कृषि कानूनों पर एक महीने से अधिक समय से जारी गतिरोध को दूर करने के लिए प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और केंद्र सरकार के बीच हुई नौवें दौर की बातचीत भी आज बेनतीजा रही. दोनों पक्षों के बीच गतिरोध बरकरार है. अब अगली वार्ता 19 जनवरी को होगी. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 11 जनवरी को तीन कृषि कानूनों के कार्यान्वयन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. देखिए वीडियो
#FarmersProtest #FarmersMeeting #NarendraSinghTomar