The fourth and final match of the 4-match Test series between Team India and Australia is being played at the Gabba in Brisbane. In this match, former Australian cricketers, Mark Waugh and Shane Warne were not impressed by the young star wicketkeeper batsman Rishabh Pant of Team India, both of them gave some valuable advice to him.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है। इस मैच में पूर्व ऑस्ट्रेलिआई क्रिकेटर्स दिग्गज, मार्क वॉ और शेन वॉर्न टीम इंडिया के युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत से प्रभावित नहीं हुए उलट इन दोनों दिग्गजों ने पंत को नसीहत दे डाली।
#INDvsAUS #RishabhPant #MarkWaugh