Corona Vaccination : DR. Harsh Vardhan बोले- वैक्सीन लेने के लिए 80% भारतीय तैयार | वनइंडिया हिंदी

Views 147


The vaccination campaign of Corona Vaccine is being started in the states across the country from 16 January ie Saturday. In many European countries people have refused to get the vaccine, but it is not so in India, Union Health Minister Dr Harsh Vardhan said on Friday that Indians had faith in PM Modi and scientists. Union Minister Harsh Vardhan today tweeted that it would be a historic day, a day before the vaccination program started. He claimed that 80% of Indians are ready to take the vaccine.


देश भर के राज्यों में 16 जनवरी यानि की शनिवार से कोरोना वैक्‍सीन का टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। कई यूरोपीय देशों में लोगों ने वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया है,लेकिन भारत में ऐसा नहीं है, केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि भारतीयों को पीएम मोदी और वैज्ञानिकों पर भरोसा है। केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के एक दिन पहले आज ट्टीट किया कि यह एक ऐतिहासिक दिन होगा। उन्‍होंने दावा किया कि वैक्सीन लेने के लिए 80% भारतीय तैयार हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS