डीएम ने गांव पहुंचकर की किसान चौपाल, अफसरों को दिए निर्देश
#Dm ne gaav pahuchkar #Kiya kishan chaupal #Diye nirdesh
कानपुर देहात शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को चलाईं जा रही योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। इसके साथ ही कृषि में किसान आधुनिक तकनीक का उपयोग करें ताकि एक सफल किसान का ओहदा हासिल हो सके। इसके चलते कानपुर देहात ने जगह जगह कृषि मेला, किसान मेला प्रदर्शनी एवं किसान पंचायत का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के जिलाधिकारी ने मंगलपुर कस्बे के उच्च प्राथमिक विद्यालय में किसान पंचायत की। कार्यक्रम की अध्यक्ष करते हुए उन्हें किसानों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने किसानों को निःशुल्क खतौनी, कम्बल, स्वेटर, प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना के तहत स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित और योजनाओं की जानकारी दी।