मकर संक्रांति पर पुलिस लाइन में एसपी ने उड़ाई पतंग

Patrika 2021-01-15

Views 5

मकर संक्रांति पर पुलिस लाइन में एसपी ने उड़ाई पतंग
#makarsankaranti par #Sp ne udaye patang #Kahi yah baat
जिले के एसपी डॉ अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि मैं लखनऊ का रहने वाला हूं और ,वहां लोग हर समय पतंगे उड़ाते हैं । उन्होंने कहा कि पतंगबाजी ऐसा खेल है, जिसमें अपने आप सोशल डिस्टेंडिंग का पालन होता है । वे आज वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन, सुलतानपुर पुलिस के तत्वाधान में मकर संक्रान्ति के अवसर पर पुलिस लाइन में पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन के मौके पर बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सोशल डिस्टेनसिंग सबसे बड़ी जरूरत बताई जा रही है। अब धीरे धीरे हम लोग इस महामारी से बाहर निकल रहे हैं। इस दौर में शारीरिक दूरी बना कर खेले जाने वाला भारत का स्वदेशी नॉन-कॉन्टैक्ट स्पोर्ट *पतंगबाजी* वास्तव में सोशल डिस्टेनसिंग का संदेश देता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS