Republic Day parade rehearsals are being held in the capital in the wee hours amid the winter chill. Indo-Tibetan Border Police were seen rehearsing at Rajpath this morning amid foggy conditions. Prime Minister of the United Kingdom Boris Johnson has been invited to be the Chief Guest at the Republic Day event 2021.
रिपब्लिक डे परेड के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। परेड का रिहर्सल चल रहा है। 26 जनवरी को देश 72वां गणतंत्र दिवस यानी रिपब्लिक डे मनाएगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में राजपथ पर होने वाली भव्य परेड लोगों का मन मोह लेती है। इसमें तीनों सेनाओं, सशस्त्र बलों, एनसीसी कैडेट्स आदि की परेड होती है। परेड का पूर्वाभ्यास काफी समय पहले से ही शुरू हो जाता है। आइए आपको दिखाते हैं रिपब्लिक डे परेड के लिए हो रहे रिहर्सल की झलक।
#India #NewDelhi #RepublicDay #ParadeRehearsal #RepublicDayParade