The four-member committee of the Supreme Court formed on the farmers movement has separated himself from the National President of the Bharatiya Kisan Union and the President of the All India Farmers Coordination Committee. Bhupinder Singh Mann thanked the Supreme Court for its inclusion in the committee, but further wrote that as a farmer and leader of the organization, I know the sentiments of farmers. I am loyal to my farmers and Punjab. Nobody can ever compromise their interests. And big news of the day.
किसान आंदोलन को लेकर बनाई गई सुप्रीम कोर्ट की चार सदस्यीय कमेटी से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह मान ने खुद को अलग कर लिया है. भूपिंदर सिंह मान ने कमेटी में शामिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया, लेकिन आगे लिखा है कि एक किसान और संगठन का नेता होने के नाते मैं किसानों की भावना जानता हूं. मैं अपने किसानों और पंजाब के प्रति वफादार हूं. इन के हितों से कभी कोई समझौता नहीं कर सकता. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi