मोहसिन रजा ने सोमनाथ भारती और टीएमसी सांसद पर दिए बड़े बयान

Patrika 2021-01-14

Views 1

कन्नौज में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के पिता की स्मृति में हो रहे राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने टीएमसी सांसद द्वारा भगवान श्री राम और मां सीता के लिए किए गए अभद्र टिप्पणियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया तो वही सोमनाथ भारती के लिए उन्होंने कहा कि जो परिणाम उन्हें मिलना चाहिए था वह मिल गया वही किसानों के आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार को फटकार लगाने के मामले में उन्होंने सवाल को राहुल गांधी की तरह मोड़ते हुए उन्हें जमकर घेरा ।

कन्नौज भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के पिता स्वर्गीय ओम प्रकाश पाठक की स्मृति में बोर्डिंग ग्राउंड में हो रहे राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री मोहसिन रजा पहुंचे यहां उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बड़े बयान दिए । उन्होंने टीएमसी सांसद द्वारा भगवान श्री राम और मां सीता के लिए किए गए अभद्र टिप्पणियों को लेकर कहा कि जिस तरह से ममता बनर्जी और टीएमसी के सांसद ने माता सीता और प्रभु श्रीराम के बारे में टिप्पणी की है हम उसकी घोर निंदा करते हैं लेकिन हम उनको बताना चाहते हैं कि पूरे विश्व में देशों में नहीं पूरे विश्व में हमारी सीता माता की पूजा होती है प्रभु श्री राम की पूजा होती है दुर्गा पूजा भी हम लोग अपने सारे ही देशवासी बड़े तन मन से मनाते हैं और इस समय पर इस तरह की भाषा का बोलना यह साफ दर्शाता है कि वहां पर रावण राज का खात्मा होने वाला है इसीलिए राम और सीता की जादा बात उनकी जुबान से निकल रही है लेकिन अमर्यादित भाषा के तहत निकल रही है उनकी भाषा को सुधारने का काम बेस्ट बंगाल की जनता अब के चुनाव में कर देगी और ममता जी की सरकार को उखाड़ कर फेंकेगी वहां रामराज की स्थापना होगी। वहीँ सोमनाथ भारती के लिए उन्होंने कहा कि आप क्या करने के लिए आए थे इस तरह की बहुत ही कहना चाहिए घटिया भाषा का इस्तेमाल उन्होंने किया एक राजनेता के जरिए इस तरह की गंदी भाषा का इस्तेमाल वह भी एक मुख्यमंत्री और साथ-साथ योगी जी के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना तो मुझे लगता है जो परिणाम उन्हें मिलना चाहिए था वह मिल गया है और दूसरे लोगों के लिए यह सबक भी हो गया है कि मर्यादा में रहकर आपको विपक्ष की भूमिका निभानी है तो सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाई है नकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने से यही हाल होगा जो उनका हुआ है और आगे भी कोई इस तरह की बात करता है तो उसको भी तय कर दिया है कि आप कानून के दायरे में बात करेंगे तो ठीक है आप तो कानून के मंत्री रहे हैं तो हमारी समझ में नहीं आता कि इन लोगों की डिग्री चेक करना चाहिए यह वही से ही जेल चले जाएंगे क्योंकि हमें तो नहीं लगता यह कानून मंत्री जब थे तो बैरिस्टर थे और बैरिस्टर ही कह जाते तो ऐसा आदमी इस तरह की घटिया बात करके अगर बातकर रहा है तो यह मान लिया जाए कि उसके पास भी फेक डिग्री होगी और इसीलिए शायद केजरीवाल ने इस बार इस सारे क्रम के लिए जो भी सोमनाथ भारती ने वहां पर क्या है उसके लिए केजरीवाल को माफी मांगना चाहिए उत्तर प्रदेश और देश की जनता से क्योंकि उन्होंने योगी और एक यशस्वी मुख्यमंत्री के बारे में इस तरह की टिप्पणी की है क्योंकि उन्होंने खुद ट्वीट करके कह रहे थे कि मैंने इनको भेजा है अब आप यह बताइए कि सोमनाथ भारती जैसे लोग अगर आएंगे और हमारे स्कूलों का निरीक्षण करेंगे हमारे बच्चे उनसे क्या सीखेंगे हमारे यहां तो शिक्षा और साथ-साथ संस्कार भी सिखाए जाते हैं

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS