Today marks the first festival of 2021, Lohri. While people from all around the country are busy making most of the Punjabi folk festival, the Bollywood celebs have taken to their social media handles to extend virtual wishes for their friends, family and fans in some interesting ways.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फैंस को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने बचपन की कई तस्वीरों को शेयर किया है. कंगना ने अपने बचपन की लोहड़ी से जुड़ी यादों को फैंस के साथ शेयर किया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने बताया कि वह बचपन में गांव के बच्चों के साथ लोहड़ी गाती थीं और घर-घर घूम के पैसे और मिठाइयां इकट्ठा करती थीं.
#HappyLohri2021 #KanganaRanaut #Bollywoodcelebs