On Tuesday, farmers protesting at Delhi borders were seen preparing for festival of Lohri, which will be celebrated on Wednesday. Lohri marks the beginning of the new harvest season. We pray for the good harvest by burning bonfires and singing songs and dancing around it. This year, we will be singing the songs of resistance by burning copies of the three new laws. said Gurpreet Kaur, 58, a farmer from Tarn Taran, protesting at the Singhu border.Watch video,
किसानों के लंबे प्रदर्शन के बाद आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कृषि कानूनों के लागू होने पर रोक लगा दी है. अदालत ने सरकार-किसान संगठनों के बीच विवाद निपटाने के लिए जिस कमेटी का गठन किया, उसपर भी रार छिड़ गई है. आजतक में छपि खबर के मुताबिक लोहड़ी के मौके पर आज किसान कृषि कानूनों की प्रतिया जलाएंगे. किसान संगठनों का आरोप है कि कमेटी में शामिल चारों लोग पूर्व में कानूनों का समर्थन कर चुके हैं. देखिए वीडियो
#SupremeCourt #KisanAndolan #FarmLaws