मैं भारतीय राजनीति की लैला, मेरे हैं कई मजनू - ओवैसी
#Main rajniti ki laila #mere hain kai majnoo #Owaisi
आजमगढ़। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा सहित कुछ राजनीतिक दल सिर्फ सोशल मीडिया पर नजर आते हैं वे जमीनी हकीकत से दूर है। वहीं उन्होंने खुद को राजनीति की लैला करार दिया और कहा है उनके कई मजनू है जो उनके बारे में बोले बिना रह ही नहीं सकते। वहीं ओवैसी ने यूपी चुनाव को लेकर भी बड़ी घोषणा कर दी। साथ ही भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभाओं का दौर शुरू करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष शौकत माहुली के आवास पर मीडिया से बात करते हुए ओवैसी से कहा कि समाजवादी पार्टी और दूसरी पार्टियां जमीन पर कहीं नहीं हैं यह सिर्फ सोशल मीडिया पर नजर आती हैं। आज जनता मोर्चे की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है हम 2022 में बड़ा उलटफेर करेंगे।