आज प्रयागराज NSUI के जिलाध्यक्ष अक्षय यादव क्रान्तिवीर नेतृत्व में युवा दिवस पर सर्वप्रथम युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर आयोजित युवा संवाद संगोष्ठी द्वारा नमन किया गया। ततपश्चात युवाओं कि स्तिथि के जिम्मेदार वर्तमान सरकार के सामने छात्रों ने लोगों का 1 रुपये में बूट पालिश करके प्रधानमंत्री मोदी जी के ध्यान खींचने का कार्य किया। वर्तमान गूंगी बहरी सरकार जिसको न किसानों के मरने की चिंता, न बेरोजगार युवाओं के आत्महत्या की चिंता, न छात्रों, मजदूरों पर बात करना बस चुनावी दौर में मन की बात कर कर के देश को अंधेरे में रखने वाले वर्तमान हिटलरशाही प्रधानमंत्री सरकार को देश की किसी प्रकार की चिंता नहीं, चिंता एक मात्र चुनावी दौर में इनके लिए खर्च करने वाले उद्योगपतियों की है।