The wait for the Kumbh Mela, the world's largest religious conference, is now over. This time, it is going to be held in Haridwar, which will begin on January 14, the Shukla Paksha of Paush month. Let us know that Kumbh Mela is celebrated as a very important festival in Hinduism, in which hundreds of devotees from all over the country and abroad gather to take bath in Haridwar, Allahabad, Ujjain and Nashik. The Sanskrit meaning of Kumbh is Kalash
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक सम्मेलन कहे जाने वाले कुंभ मेले (Kumbh Mela) का इंतजार अब खत्म होने वाला है। इस बार इसका आयोजन हरिद्वार में होने जा रहा है, जो कि पौष मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा 14 जनवरी से शुरू होगा। बता दें कि हिंदू धर्म में कुंभ मेला एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण पर्व के रूप में मनाया जाता है, जिसमें देश-विदेश से सैकड़ों श्रद्धालु कुंभ पर्व स्थल हरिद्वार, इलाहाबाद, उज्जैन और नासिक में स्नान करने के लिए एकत्रित होते हैं। कुंभ का संस्कृत अर्थ कलश होता है।
#Kumbhmela2021 #Kumbhmeladate #Haridwar