Morena News, मुरैना। खबर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena) से है, यहां जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच से सात लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें दो व्यक्तियों की हालत चिंता जनक बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। तो वहीं, जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद मुरैना जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।