In what could be the biggest blow for India ahead of the 4th Test at Brisbane, pacer Jasprit Bumrah has reportedly been ruled out of the fourth Test against Australia due to abdominal strain as per BCCI sources, reports PTI. Jasprit Bumrah suffered an abdominal strain while fielding in Sydney.
टीम इंडिया को ब्रिसबेन टेस्ट से पहले एक और बड़ा झटका लग गया है। बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इंजरी के चलते गाबा टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे। तीसरे टेस्ट के दौरान रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी चोटिल हो कर पहले ही ब्रिसबेन टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। बुमराह अगर गाबा में नहीं खेलते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।
#JaspritBumrah #JaspritBumrahruledout #INDvsAUS