Bollywood actress Anushka Sharma has given birth to a daughter. Virat Kohli gave this good news on his own on Monday through social media. Since then, people have been sending him greetings and greetings continuously. After hearing this good news, the fans constantly want to know what they have named their daughter. According to the news, this couple has named their daughter Anvi. It is made up of the names of Anushka and Virat. Tell you what Anvi means. Anvi is the name of Hinduism and is considered a very auspicious name. Goddess Lakshmi is known by this name. Now that Lakshmi has come to this couple's house, then why should her name be the same.
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है. ये खुशखबरी सोमवार को खुद पिता बने विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए दी. उसके बाद से लगातार उन्हें बधाईयां और शुभकामनाएं लोग भेज रहे हैं. ये खुशखबरी सुनने के बाद फैंस लगातार जानना चाहते हैं कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम क्या रखा है. खबरों की मानें तो इस कपल ने अपनी बेटी का नाम अनवी (Anvi) रखा है. ये अनुष्का और विराट के नाम से मिलकर बना है. आपको बताते हैं कि Anvi का मतलब क्या है. अनवी हिंदू धर्म का नाम है और बहुत ही शुभ नाम माना जाता है. देवी लक्ष्मी को इस नाम से जाना जाता है. अब जब इस कपल के घर में लक्ष्मी आ गई हैं तो फिर उनका नाम भी वैसा क्यों ना हो.
#AnushkaSharmaViratKohliBabyGirlNameRevealed