डाक्टरों से बदसलूकी का मामला नहीं ले रहा रुकने का नाम

Patrika 2021-01-11

Views 21

डाक्टरों से बदसलूकी का मामला नहीं ले रहा रुकने का नाम
#Doctors se #Badsaluki ka mamla #Nahi le raha #Rukne ka naam
बाँदा जिला अस्पताल में डाक्टरों से बदसलूकी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, आये दिन मरीज के तीमारदारों द्वारा डाक्टर व कर्मचारियों से बदसलूकी की घटनाये होती चली आ रही हैं । हालांकि लगभग एक वर्ष पहले इस मामले को गंभीरता से देखिए हुए पुलिस अधीछक ने अस्पताल में चौकी खुलवा दी थी पर इसके बाद भी डाक्टरों से बदसलूकी रुकने का नाम नहीं ले रही है । ऐसा ही एक मामला फिर बाँदा जिला अस्पताल में देखने को मिला है जहाँ एक शराबी युवक ने बिना पर्चा बनवाये डाक्टर पर इलाज करने का दबाव बनाते हुए गाली-गलौजकरते हुए मारपीट तक उतर आया जिसके बाद पुलिस ने शराबी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS