Rumours of gold and silver coins near Parvati River at Rajgarh attracted many nearby villagers. Full of hope, locals started digging deep. "We are trying to find silver coins; we heard that there are coins, so we came in search of it.
भोपाल से करीब 70 किमी दूर राजगढ़ जिले के गड्डूपुरा गांव में सैंकड़ों लोग पार्वती नदी के घाट पर खुदाई में लगे हैं. दरअसल यहां अफवाह फैल गई है कि नदी में पुराने जमाने के सिक्के मिल रहे हैं. देखते ही देखते एक के बाद एक गांव के सैकड़ों लोग नदी खोदने के लिए पहुंच गए। लोगों का कहना है कि उन्हें कुछ मिला तो नहीं है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनकी किस्मत चमकेगी और उन्हें सिक्का मिल जाएगा.
#Rumours #Gold #Silver #Villagers #Dig #ParvatiRiver #Rajgarh #MP