Bird Flu: दिल्ली में पहुंचा बर्ड फ्लू, संजय झील से 8 सैंपल पाए गए पॉजिटिव

NewsNation 2021-01-11

Views 17

दिल्ली में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. मरे हुए 8 कौवों और बत्तखों के 8 सैंपल्स पॉजिटिव पाए गए हैं. बर्ड फ्लू के खतरे के मद्देनजर दिल्ली में एनडीएमसी पहले से ही अलर्ट पर है. एनडीएमसी एरिया में पार्कों में भी चेकिंग की जा रही है. दरअसल, अब तक नौ राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. दिल्ली में भी बीते लगभग एक हफ्ते से ज्यादा समय से पक्षियों की अलग-अलग स्थलों पर मौत हो रही थी, जिसके बाद एहतियात के तौर पर इन पार्कों में जहां आम लोगों की आवाजाही बंद की गई वहीं मृत पक्षियों के सैंपल जालंधर भेजे गए थे.
#BirdFlu #avianinfluenza #Birdfluindelhi#Birdflu

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS