इस वजह से दर्जनों किसानों की फसलें हुईं बर्बाद

Patrika 2021-01-10

Views 14

इस वजह से दर्जनों किसानों की फसलें हुईं बर्बाद
#Is wajah se #Darjano kishano ki #Faslein hue #Barbad
सुल्तानपुर सिल्ट सफाई न होने से जिले की नहरों व माइनरों ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। शुक्रवार की रात पानी छोड़ते ही औरंगाबाद नहर व सोहगौली माइनर की पटरी कट गई। देखते ही देखते करीब सौ बीघा फसल जलमग्न हो गईं। नहर का पानी गांव में घुस गया। किसानों की सूचना के बाद शनिवार दोपहर बाद कटान को बांधने का कार्य शुरू किया गया।नहरों का पानी अब किसानों की सहूलियत के बजाय मुसीबत बन रहा है। रबी के सीजन में रोस्टर जारी होने के पहले सिल्ट सफाई का कार्य सही ढंग से नहीं कराया गया था। इस वजह से पानी छोड़ने के बाद नहरों व माइनरों में जगह-जगह कटान होने लगी है। कुड़वार विकास खंड क्षेत्र की औरंगाबाद नहर से कई माइनरें जुड़ी हैं। पहले यहां पानी ही नहीं आया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS