गाजियाबाद कांड में दोषियों पर कार्यवाही को लेकर आप का प्रदर्शन

Patrika 2021-01-10

Views 31

गाजियाबाद के मुरादनगर के शमसान घाट कांड में लिंटर जाने से अंतिम संस्कार के लिए इकटठा हुए 25 लोगो की दर्दनाक मौत की उच्च स्तरीय जाँच कराने और दोषियों पर कानूनी कार्यवाही करने की माँग को लेकर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट प्रदर्सन कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा । साथ ही माँग करी की इस हादसे में मारे गए हर व्यक्ति के परिवार को एक-एक करोड़ का और घायलों को मुफ्त इलाज के साथ 10,00,000 रुपए का मुआवजा दिया जाए ।

गाजियाबाद के मुरादनगर में घटित श्मशान घाट कांड से पूरा प्रदेश आक्रोश में हैं, इस कांड में लिंटर गिर जाने से अंतिम संस्कार के लिए इकट्ठे हुए 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और तमाम लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । ढांचे को बनाने वाले ठेकेदार ने कैमरे पर कबूल किया कि उसने इस निर्माण के लिए 30 परसेंट तक रिश्वत खिलाई है, घटिया निर्माण में तमाम रिश्वतखोर सरकारी अधिकारी शामिल हैं और सभी का कहना है कि ऐसे कमीशन का हिस्सा शीर्ष स्तर तक जाता है । आम आदमी आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह का कहना है भ्रष्टाचार इस प्रदेश में कोई नई बात नहीं है वैश्विक महामारी कोरोनावायरस अक्सिमिटर मीटर की खरीद में भारी घोटाला करके आपदा में अवसर का सटीक उदाहरण प्रस्तुत किया था लेकिन शायद विश्व में पहली बार ऐसा हुआ होगा कि शमशान में जीवित गए शोक संतप्त लोगों की आरतियां उनके घर की तरफ गई, भ्रष्टाचार ने आज श्मशान में दलाली तक को नहीं बख्शा, किस प्रदेश में कभी तमाम नवजात ऑक्सीजन के बिना मर जाते हैं क्योंकि सप्लाई में कमीशन रखा होता है, कभी करोना घोटाले से कभी पुल गिर जाने से कभी सड़कें गड्ढों में और अब शमशान तक की छत गिर जाने से । इस प्रकरण की हम सीबीआई जांच चाहते हैं जो हाई कोर्ट द्वारा निगरानी निकली जाए । पार्टी यह भी मांग करती है कि इस प्रकरण में ऊपर से नीचे तक जो भी लोग दोषी मिले उन पर तत्काल हत्या का मुकदमा कायम करके उन्हें गिरफ्तार किया जाए और इस हादसे में मारे गए हर व्यक्ति के परिवार को एक-एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए और घायलों को मुफ्त इलाज के साथ 10,00,000 रुपए का मुआवजा दिया जाए ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS