मुस्लिम महिलाओं ने शुरू किया पाकिस्तान के खिलाफ अभियान

Patrika 2021-01-10

Views 2

मुस्लिम महिलाओं ने शुरू किया पाकिस्तान के खिलाफ अभियान
#Muslim mahilao ka #pakistan ke khilaf #Abhiyan
मेरठ अंतराष्ट्रीय ज्वलंत मुददों की ओर अब मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना शुरू कर दिया है। इसके तहत अब पाकिस्तान, चीन और देशद्रोहियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान चलाने की मुहिम शुरू की गई है इसी के तहत डॉ0 ज़ीनत अंसारी ने मदीना मस्जिद के पास एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की राष्ट्रीय संयोजिका महिला प्रकोष्ठ शाहीन परवेज़ ने मुख्य अतिथि बतौर शिरकत की बैठक में शाहीन परवेज़ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अभियान की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि अफो का मतलब माफ कर देना है। कुदरत व ताकत नहीं होने की बज से अगर इंसान बदला ना ले सकता हो तो यह अफो यानी क्षमा करना नहीं होगा। अफो तो बि होगा जब कोई व्यक्ति समर्थता व शक्ति रखने के बावजूद किसी को माफ कर दे। गस्से पर काबू पाने की वास्तविकता यह है कि किसी गुस्सा दिलाने वाली बात पर खामोश हो जाए और सजा देने के बदला लेने की क्षमता के बावजूद सब्र व सुकून के साथ रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS