Ravindra Jadeja, who received a blow to the thumb, didn't take the field either and though he was initially present at the SCG on the third afternoon, he too was taken to the hospital for scans. Jadeja had earlier missed the T20I series with a concussion and a hamstring injury.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ंट मैच में टीम इंडिया के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद अब रवींद्र जडेजा को भी बाएं हाथ के अगूंठे में बल्लेबाजी के दौरान लगी चोट के बाद स्कैन के लिए भेज दिया गया है। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। तीसरे दिन भारत ने 2 विकेट पर 96 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। भारत की पहली पारी 244 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 94 रन की अहम बढ़त हासिल की।
#IndvsAus #RavindraJadeja #RishabhPant