एरोड्रम थाना क्षेत्र के कान्य कुब्ज नगर में रहने वाले दिलीप यादव के निवास पर गुरूवार देर रात अज्ञात बदमाश आए, जिसमे एक बदमाश गाड़ी से उतरा और घर के सामने हवाई फायर कर फरार हो गया। पेशे से कंस्ट्रक्शन व्यवसायी के पुत्र ने गोली की आवाज सुन परिवार के अन्य लोगों को उठाया और घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे, जिसमे उक्त बदमाश हवाई फायर करता हुआ कैद हो गया। मामले की शिकायत फरीयादी ने एरोड्रम थाना पर की है। एसपी महेशचंद जैन ने एरोड्रम थाना प्रभारी को मामले की जांच करने के साथ ही उक्त बदमाश की धरपकड़ रासुका की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।