इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह आज खुद कोरोना वैक्सीन के ड्राय रन में एक वोलेंटियर के रूप में शामिल हुए और अपनी बाँह पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने का ट्रायल किया। इस दौरान उन्होंने टीका लगाने की पूरी प्रक्रिया में भाग लिया ।उल्लेखनीय है कि इंदौर में आज 4 अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन के ड्राय रन का ट्रायल हुआ, जिसमे 25-25 वालेंटियर ने भाग लिया। ये चार स्थान लाल अस्पताल, राजश्री अपोलो हॉस्पिटल, हुकुमचंद पॉलिक्लिीनक, हातोद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र थे। ए.वी.डी. के माध्यम से वैक्सीन प्रातः 08.30 बजे संबंधित केन्द्रों पर पहुंचाई गई। प्रातः 09.00 से 11.00 के बीच में टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। वहाँ पर 25 चिन्हित लाभार्थियों जो कि हेल्थ केयर वर्कर हैं, उनको बुलाकर वैक्सीनेशन दल द्वारा मॉक वैक्सीनेशन किया गया। तद्पश्चात उन्हें 30 मिनिट निगरानी में रखकर घर भेजा गया।