Corona vaccination in India is going to start soon, under this, today the vaccine dry run is being done in all the 736 districts of the country, Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan himself reached the Rajiv Gandhi Super Specialty Hospital in Chennai and reached the ground level dry run During the visit, Dr. Harsh Vardhan thanked Prime Minister Narendra Modi, officials and frontline workers.
भारत में कोरोना वैक्सीनेशन जल्द ही शुरु होने वाली है,इसी के तहत आज देश के सभी 736 जिलों में वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने खुद चेन्नई के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पचाल पहुंचकर जमीनी स्तर पर ड्राई रन की तैयारियों का जायजा लिया।इस दौरान डॉ हर्षवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,अधिकारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स का धन्यवाद किया।
#CoronaVaccine #DRHarshVardhan