Bollywood's famous singers Neha Kakkar and Rohanpreet Singh are one of people's favorite couples. Both their photos and videos were also fiercely viral on social media. Neha Kakkar and Rohanpreet Singh are often seen on social media expressing love for each other. A video of him is also very much discussed, in which Rohanpreet Singh is seen singing Gary Dohu's 'Do Gallaan' song for his wife Neha Kakkar. This video has been shared by Neha Kakkar from her Instagram account, which fans are also very fond of.
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) लोगों के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. दोनों की फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह अकसर एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर भी प्यार जताते हुए नजर आते हैं. उनका एक वीडियो भी खूब चर्चा में है, जिसमें रोहनप्रीत सिंह अपनी पत्नी नेहा कक्कड़ के लिए गैरी संधू का 'दो गल्लां' सॉन्ग गाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं.
#Nehakakkar #Rohanreet #Romanticvideo