The attempt to capture Capitol Hill by Trump supporters to hinder the certification process of President-elect Joe Biden stamped the day in the United States as an assault on the democracy. The pro-Trump protesters barged into the Capitol Hill by surpassing, avoiding barricades that were being handled by under-staffed cops and ransacking, damaging building's property with slogans stop the steal, this is our House, our country. Watch video,
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर जारी सियासी खिंचतान ने हिंसक रूप ले लिया है. देर रात अमेरिकी संसद पर ट्रंप समर्थकों ने धावा बोल दिया और जमकर हिंसा की. हिंसा पर उतारू हजारों समर्थकों की भीड़ को तितर-बितर करने में प्रशासन के पसीने छूट गए. इस दौरान 4 लोगों की मौत भी हो गई. घटनास्थल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है जिसमें ट्रंप समर्थकों की भीड़ में भारतीय तिरंगा दिखाई दे रहा है.देखिए वीडियो
#USCapitolViolence #Tricolour #Trump