घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भीषण आग
#Ghar me lagi #Bhisan aag #Bhari nukshan
कानपुर देहात-जिले के सबलपुर गांव में उस समय एक घर में चीख पुकार मच गई। जब अचानक घर में संदिग्ध अवस्था में आग लग गई। कुछ ही क्षणों में घर के आसपास रखे फूस में आग लगते ही विकराल रूप ले लिया। घर के लोगों ने सो रहे बच्चों को उठाकर घर से भागे और सभी को सुरक्षित किया। घटना को देख ग्रामीण बाल्टियों में पानी लेकर दौड़ पड़े। किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया गया कि इस दौरान घर के बाहर बंधी 9 बकरियों की जलकर मौत हो गई और एक भैंस व एक गाय झुलस गई। साथ ही गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने पीड़ित विपिन भारतीय के हुए नुकसान का आंकलन कर सहायता राशि दिलाने की बात कही।