सैनेटरी पैड लगाने से पहले जरूर देखें ये वीडियो | Sanitary Pad Use Karne Ka Tarika | Boldsky

Boldsky 2021-01-07

Views 10.4K

ऐसी खुशबूदार चीजों के इस्तेमाल से योनि के आसपास का हिस्सा सूज भी सकता है. दिक्कत बढ़ सकती है. पीरियड्स वैसे ही इतनी तकलीफ देते हैं. ये सेंट-परफ्यूम वाली चीजें उस दिक्कत को और बढ़ा सकती हैं. बल्कि खुजली होने लगी, तो पीरियड्स के बाद भी आप तंग होती रहेंगी । असल में पैड्स वगैरह को खुशबूदार बनाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल होता है. इन केमिकल्स के कारण बदबू आनी तो बंद हो जाती है, मगर ऐलर्जी होने का खतरा बढ़ जाता है. ये जो खुशबूदार पैड्स और टैम्पून्स होते हैं, वो आपके वेजाइना के आसपास रहने वाले अच्छे बैक्टीरिया को मार देते हैं. फिर वहां नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया घर बना लेते हैं. इससे यीस्ट इंफेक्शन हो सकता है. बैक्टीरिया इंफेक्शन हो सकता है.

#SanitaryPadUseKarneKaTarika

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS