A Western Disturbance over Jammu and Kashmir and adjoining parts is moving ahead. The cyclonic circulation over Rajasthan has now reached close to Maharashtra.
A trough is formed from the southern-central parts of the Arabian Sea to northern central Maharashtra. Due to this, weather changes are seen over Maharashtra.
जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड तक भीषण बर्फबारी हो रही है.उत्तराखंड में गढ़वाल और कुमांउ की उंची पहाड़ियों में ताजा बर्फबारी से पूरे प्रदेश में भीषण ठंड और ठिठुरन बढ़ गई. जिससे मैदानी इलाकों का भी मौसम बिगड़ा हुआ है। दिल्ली से लेकर दक्षिण तक लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिससे ठंड बढ़ गई है।
#JammuandKashmir #Snowfall #KashmirNews #delhiweather #Weatherupdate