Today is the 43rd day of the farmers' agitation against the new agricultural laws. Angered by the lack of solution despite talks with the government, farmers are today taking out tractor marches on all the borders of Delhi and the Peripheral Expressway. Farmers have started a tractor rally from Ghazipur border. Harinder Singh Lakhowal, Punjab's farmer leader and general secretary of the Bharatiya Kisan Union, said on Wednesday that farmers in Punjab had arrived with their tractors for the march.
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानो का आंदोलन का आज 43वां दिन है। सरकार के साथ बातचीत के बावजूद हल नहीं निकलने से नाराज किसान आज दिल्ली की सभी सीमाओं और पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। गाजीपुर बॉर्डर से किसानों ने ट्रैक्टर रैली शुरू कर दी है। पंजाब के किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के महासचिव हरिंदर सिंह लखोवाल ने बुधवार को बताया कि पंजाब के किसान मार्च के लिए अपने ट्रैक्टरों के साथ पहुंचे हैं।
#FarmersProtest #TractorRally #GhazipurBorder